तुम ही हो वो
जिसे जानने से पहले
मैं खुद से अनजान था
तुम ही हो वो
जिससे मिलने से पहले
बेगाना सारा जहां था
तुम ही हो वो
जिसने मुझे बताया कि
सपने क्या होते हैं
तुम ही हो वो
जिसने मुझे बताया
ये अपने क्या होता हैं
तुमसे ही तो मैंने सीखी
जीवन की परिभाषा
तुमसे मिलने के बाद ही जागी
है हर एक अभिलाषा
तुमसे मिलकर ही मुझको
जीवन का उद्देश्य मिला है
तुझसे मिलकर ही मुझको
खुश रहने का सन्देश मिला है
अगर कोई मुझसे पूछे ये
कौन तुम्हे है प्रियतम
दे दोगे किसके लिए तुम
हंस कर के अपना जीवन
मुख से नहीं और निकलेगा
मेरे कोई भी उत्तर
हाँ, तुम ही हो जिसे मैं चाहूं
निज जीवन से बढ़कर
No comments:
Post a Comment