तुम ऐसे क्यों हो
तुम्हारी बातें मेरी आत्मा को झिंझोड़ जाती हैं
तुम्हारी बातें मेरे वजूद को हिला जाती हैं
तुम्हारी बातें मुझे सोचने पर मजबूर करती हैं
जो मैं नहीं चाहता
मैं बुरा हूँ बदनाम हूँ
क्यों तुम मुझे बदलने की कोशिश करते हो
क्यों मेरे बाबत दूसरों से बातें करते हो
जानते नहीं
कि कीचड़ में पाँव मारने से अपना ही दामन मैला होता है
मैं तुम्हारी आशाओं पर खरा नहीं उतर सकता
नहीं पहुँच सकता वहाँ तक
जहां तुम मुझे पहुँचाना चाहते हो
आस टूटने से दुःख होता है
तुम्हे दुःख ही मिलेगा
ज़िन्दगी में पहली दफा मुझे किसी ने आदमी समझा है
मैं उसे भी नहीं खोना चाहता
इसीलिए चाहता हूँ कि तुम दूर ही रहो
तुम दूर रहोगे तो मुझे अपने
अस्तित्व का आभास होता रहेगा
जो तुम्ही ने मुझे दिया है
नहीं चाहता कि तुम्ही उसे ले लो
मैं तुम्हारे प्यार और विश्वास के काबिल नहीं
मुझसे दूर रहो !
No comments:
Post a Comment