रात अकेली अकेला मैं
बिस्तर पर बैठा हुआ
कभी देखूं आगे बढती हुई घडी को
कभी पन्ने फड़फड़ाती किताब
कभी अतल में झांकूं कुछ सोचने लग जाऊं
फिर खोलकर कापी कुछ लिखने बैठ जाऊं
सामने बजता हुआ रिकॉर्ड मुझे कुछ सुना रहा है
देखकर मुझे परेशान वो गुनगुना रहा है
हटाता हूँ उससे कान
कमरे में फिर नज़र घुमाता हूँ
टिकती नहीं कहीं वो खुद को
फिर पहले के हालत में पाता हूँ
कुछ कार्टूनों कुछ खिलाडियों की पपड़ी में चिपकी हुई
तस्वीरों के बगल में फड़फड़ाता हुआ कैलेंडर
मुझे बता रहा है
की मेरी हलाली का दिन नज़दीक आ रहा है
पर मुझे उसका डर नहीं इंतज़ार है
मौत से जूझने का मेरा पहले से ही इकरार है
हूँ अकेला अभी पर लम्बा नहीं अकेलापन
कुछ ही देर में मौत के साथ महफ़िल जमेगी
फिर उस घडी को किताब को
बाजे को कैलेंडर को
मुंह चिढाता हुआ
महबूबा के साथ मैं रूखसत हो जाऊँगा
No comments:
Post a Comment