तुम्हारे और मेरे बीच
जाने कौन सी ऐसी कड़ी है
जो हम दोनों को एक दुसरे से जोड़े हुए है
तुम्हारे अन्दर क्या है
मुझे नहीं पता
मेरे अन्दर क्या है
तुम्हे नहीं पता
पर फिर भी ऐसा लगता है कि
एक दूसरे के बारे में हम सब कुछ जानते हैं
जब जब कोई जलजला आता है
और लगता है कि अब हम
टूट जायेंगे बिखर जायेंगे
पर मुझे लगता है तब वो कड़ी
जो हमें जोड़े हुए है
और मजबूत हो जाती है
इसी तरह से कारवां बढ़ता जा रहा है
जैसे जैसे दूरियां बढ़ रही हैं
कड़ी मजबूत हो रही है
मजबूत होती रहेगी
No comments:
Post a Comment