कभी कभी सोचता हूँ
कि तुमने मुझे क्या से क्या बना दिया है
कल तक मेरी कविताओं का रूप क्या था
और आज क्या है
कल तक मैं अपने चारों ओर नज़रें घुमाता था
पर आज तुममें ही खो कर रह गया हूँ
मेरी रचनाओं का आदि और अंत
तुममें ही सिमटकर रह गया है
तुम ही उनकी प्रेरणा बन गयी हो
मेरी सोचों मेरे ख्यालों में केवल
तुम्हारी ही एक तस्वीर दिखती है
मेरी नज़र हर नज़ारे में
बस तुम्हे खोजती है
समझ नहीं पाता इन सब को क्या नाम दूँ
किस नतीजे पर पहुँचूँ
कि मेरे लिए तुम कौन हो
क्या सिर्फ एक नाम
जो मुझे खुशबू से भर देता है ?
No comments:
Post a Comment