Saturday, April 17, 2010

जब से तुम्हारे नाम के एहसास ने

जब से तुम्हारे नाम के एहसास ने
मेरे दिल में घर कर लिया है
तब से इसने एक अनजानी सी ख़ुशी से
मेरे तन मन को भर दिया है
तुम्हारा मासूमियत में डूबा हुआ चेहरा
मुझे तुम्हारी यादों में डुबा देता है
तुम्हारा वो खूबसूरत मसलफा
मेरे हर गम को भुला देता है
तुम्हारी बातों की वो संजीदगी
मुझे अन्दर तक छू जाती है
तुम्हारी कोमल हँसी की खनक
मुझमें नूर जगा जाती है
क्यों तुमसे मिलने की ललक
दिन ब दिन बढ़ती जा रही है
मेरी हर बात हर ख्याल से
अब बस तुम्हारी ही खुशबू आ रही है
अनजान हूँ इस एहसास को क्या नाम दूं
जब मेरा एहसास ही तुम बन गई हो
कहीं ये प्यार तो नहीं
जो तुम मेरे दिलो दिमाग में जम गई हो

No comments:

Post a Comment