मुझे प्यारा है अकेलापन
क्योंकि तब तुम मेरे पास होती हो
लगता है सुहाना अँधेरा
क्योंकि तब तुम मुझे
अपनी रोशनी से भर देती हो
तब तुम्हारी हँसी मेरे कानों में
खनकती है
तुम्हारी खुशबू से मेरी साँसें महकती हैं
अच्छा लगता है जब तुम्हे अपने आप में पाता हूँ
तुम्हे पाकर तुममें ही खो जाता हूँ
दुनिया की सारी खूबसूरती
साड़ी नेमतें
एक तुम्हारे एहसास में ही समा गई हैं
तुम्हारी आँखों की चमक
दर्द-ओ-गम के सारे निशाँ मिटा गई है
अपने अकेलेपन में मैं
तुम्हारी यादों को समेटता हूँ
जब अँधेरा होता है
तब तुम्हारे मासूम चहरे को देखता हूँ
तुमने मेरे हर पल को
ख़ुशी से भर दिया है
हर गम को दूर कर दिया है
पर ऐसा तो अक्सर
पागलों के साथ होता है
शायद तुमने मुझे पागल कर दिया है
Saturday, April 17, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment