वक़्त के बहाव में मुझे नहीं किसी का सहारा
जानूँ तैरना
पर हाथ नहीं चला पा रहा हूँ
सागर की गहराई कुछ इंच कम करने को
मैं तली में बैठने जा रहा हूँ
इस जीर्ण-शीर्ण काय पर
और भार अब मैं ढो नहीं सकता
ओ जलीय जीएवों सुन लो
हो जाओ खुश क्योंकि अब मैं
तुम्हारी भूख मिटाने को भोजन बन
तुम्हारे पास आ रहा हूँ
No comments:
Post a Comment