मैं समझ नहीं पा रहा हूँ
ये सब कुछ क्या हो रहा है
क्यों मुश्किलें कुकुरमुत्ते-सी बढ़ रही हैं
क्यों मेरा खुद से नियंत्रण खोता जा रहा है
उम्र कच्ची, आशाएं वयस्कता की
बोझ अपनों के सपनों का ढोते हुए
अब तक तो चला
पर अब असहाय होता जा रहा हूँ
मंझधार में मैं
और दूर है किनारा
No comments:
Post a Comment