मैं और तुम
नदी के दो पार हैं
जो साथ तो रहते हैं
पर कभी मिल नहीं सकते
रेल की पटरियां हैं
जो दूसरों को तो मंजिल तक पहुँचाती है
पर खुद कभी एक नहीं हो सकती
भले ही हम-तुम आमने सामने हैं
पास हैं
पर दूरियाँ हमेशा बनी रहेगी
मैं तुमसे कुछ कह नहीं सकता
क्यों कि राह में लफ़्ज़ों के खो जाने का डर है
ऐसा होने से और कुछ नहीं बस यही होगा कि
मैं तोड़ इया जाऊँगा
और मैं जानता हूँ कि
टूटा हुआ खिलौना
बेकार हो जाता है
No comments:
Post a Comment