Friday, April 16, 2010

अब मैं जब कभी भी सुकून की तलाश में

अब मैं जब कभी भी सुकून की तलाश में
अपनी आँखें बंद करता हूँ
तो हर बार मेरी हार सामने आकर
मेरे वजूद को चुनौती देने लगती है
हर वो मोड़ जहां मैं चकराया
हर वो राह जहां मैंने ठोकर खायी
एक नश्तर-सी बन
दिल में चुभने लगती है
जीत का ज़ायका कभी पता ही न चला
मन में लगी आग में हरदम ही मैं जला
मेरा हर कयास हर कोशिश
नाकाम होती गई
ग़मगीन अंधेरों की गहराइयों में
मुझे और अन्दर डुबोती गई
अब मैं कहाँ हूँ
ये मुझे क्या, किसी को भी नहीं पता
हर वक़्त ही मुझसे होती रही
कोई न कोई ख़ता
मैं ख़तावार हूँ
अपनी गलतियों की सज़ा पा रहा हूँ
अपनी ही नहीं
अपने वालिद की इज्ज़त भी खा रहा हूँ

No comments:

Post a Comment