भले ही इस समय मैं
सिर्फ और सिर्फ तुममें ही खोकर रह गया हूँ
भले ही अभी मैं
तुम्हारी ही चर्चा करता हूँ
भले ही मुझे तुम्हारे अलावा
अभी कोई विषय नहीं मिलता
पर मैं इस सच को झुठला तो नहीं सकता
की दुनिया के कण कण में
एक न एक विषय समाहित है
उन सबसे घिरकर मैं अपने आप को
उनके प्रभाव से अछूता कैसे रख सकता हूँ
इसलिए मैं अब फिर मुड रहा हूँ
पर इस बार तुम्हें साथ लेकर
अबतक उन बीहड़ पथों में
मैं अकेला चलता था
कभी कभी भटक जाता था
अब जब तुम मेरी दिशा-निर्धारण कर रही हो
तब मैं पथ से विमुख कैसे हो सकता हूँ
तुम्हारा साथ पाकर मेरी चार आँखें हो गई हैं
अब मैं हर चीज़ को
और स्पष्ट देख सकता हूँ
तुम्हारा साथ पाकर मेरा व्यक्तित्व
निखर उठा है
तू पारस हो जिसने उसे छूकर
सोना बना दिया है
मैं अधूरा था
तुमने मुझे पूर्णता की ओर बढ़ा दिया है
Friday, April 16, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment