कवितायेँ मेरी क्या है
कह नहीं सकता
कभी दिल का हाल
कभी दिमाग का तनाव
कभी मन की जलन और कभी
कुछ लिखते चले जाने की चाहत
भावो को शब्दों में संजोने में
कभी सफल रहता हूँ
कभी भटक जाता हूँ
भटक जाने पर भी जाने क्यों
लिखता ही चला जाता हूँ
कह नहीं सकता कि हर वो चित्र
जो मेरी कलम खींचती है
अर्थपूर्ण हो
क्या पता जो लिखता हूँ
वह लोक अलोक की सीमा से परे हो
सत्य से सारोकार न रखता हो
पर एक बात सच है
जिस पर मुझे शक नहीं
वो ये कि
मैं एक कवि हूँ
No comments:
Post a Comment