Friday, April 9, 2010

देखा है मैंने अपने साए को भी

देखा है मैंने अपने साए को भी
खुद से आगे निकलते और
ये भी देखा है कि अँधेरा होने पर
वो कैसे काफूर हो जाता है
पर जाने तुम पर ये भरोसा क्यों है
कि जब कभी मैं लड़खड़ाउंगा
तुम्हारा हाथ मुझे थामने को ज़रूर बढेगा
जब कभी मैं अँधेरे में खोने लगूंगा
तुम मुझ में रौशनी भर दोगे
जब कभी मैं खुद से बेकाबू होऊँगा
तुम मुझे बिखरने न दोगे
खुद पर तो मुझे यकीन नहीं
पर जाने क्यों तुम पर मुझे भरोसा है

No comments:

Post a Comment