है देश उसका क्या
यही उसको नहीं पता
इसमें नहीं है कुछ भी पर
उसकी कोई खता
सब भाप हो गए हैं
थे जीवन में जितने रस
जीना है उसको कैसे भी
वह जानता है बस
है क्या सही क्या है गलत
उसको नहीं ये ज्ञान
तिल-तिल के जैसे मर गया
उसके निज सम्मान
उसकी कहानी बस यही
जिंदा है अभी वो
वह जानता है शायद उसे
कभी कफ़न नसीब न हो
फिर भी है खुश जाने वो क्यों
है पास उसके क्या
उसने तो डाली बेच
सारी शर्म और हया
लड़ता रहा ताउम्र वो
किसी और से नहीं
दुश्मन खुद का खुद है वही
जिसे वह देखता नहीं
No comments:
Post a Comment