मुस्कुराता हुआ आशियाँ था मेरा
था बहारों का मौसम अनोखा वहां
फूल ही फूल चारो तरफ थे खिले
खूबसूरत था ऐसा जो मिलता कहाँ
आग किसने लगा दी है इसमें मगर
जलने लगा क्यूँ गुलिस्तां मेरा
फूल सारे के सारे झुलसने लगे
इन हवाओं का रुख अब किधर को फिरा
इक दूजे के लिए ख़ून बहता था कल
आज फिर खून कि प्यास क्यूँ है बड़ी
क्या मोहब्बत से थे लोग सब खुश नहीं
जो आज नफरत है अपने परवां चढ़ी
ज़िन्दगी प्यार देने का बस नाम है
प्यार से तो बड़ा न कोई काम है
आज बदला है कैसे नज़ारा मगर
प्यार मरता यहाँ अब सरेआम है
No comments:
Post a Comment