कुछ करते करते कभी कभी
जी उचट सा जाता है
फिर यादों का साया बाहों में
गाने लगती है याद
गीत कोई प्यारा सा
रुक जाता है वह मन जो
फिरता मारा मारा सा
तभी कर्तव्य जताने लगता
बोध है अपना
शीशे के जैसा टूट है जाता
मेरा सपना
फिर देने लगते दस्तक प्रश्न सभी
मेरे मन के दर पर
नीरसता की चादर छा जाती
मेरे आँगन पर
No comments:
Post a Comment