कहना था जो तुमसे
वो दबा ही रह गया
बेकरार दिल का फ़साना
छुपा ही रह गया
छोटी-सी ही बात थी
फिर भी बेहद ख़ास थी
तल्खी अपने जोर पे थी
पर प्याला खाली ही रह गया
तुमने देखा नहीं क्या आँखें
बेकरार-सी थीं
महसूस किया न तुमने
साँसें जार-जार-सी थीं
किस तरह से समझाऊँ तुमको
अपने दिल का आलम
तुमको पाने का ख्वाब
बस
ख्वाब ही रह गया
No comments:
Post a Comment