हूँ चढ़ चुका
पर शीर्ष से अभी भी
बहुत नीचे हूँ
ये तो महज़ एक पड़ाव है
एक चौराहा
जहां से एक नया सफ़र
शुरू होगा
मंज़िल की बात तो छोडो
आगे कौन-सा रास्ता चुनना है
ये भी नहीं मालूम
फिर भी मेरा सफ़र जारी है
और शायद मेरी राह
सही ही है
क्योंकि ज़िन्दगी की मंज़िल
आखिरकार सफ़र ही तो है
No comments:
Post a Comment