दोस्तों के कहकहों के बीच
जब कभी तुम्हारा चर्चा आता है
तो अचानक से दिल में एक नफ़ीर बजती है
बातचीत के सिलसिलों में
मशगूल होते हैं वो
और मेरे बुतकदे में
तुम्हारी तस्वीर चमकती है
अचानक ही महफ़िल में होकर भी मैं
अपना एक अलग आशियाँ बना लेता हूँ
रोशन करने बाबत उसको
तुम्हारी यादों का दिया जला लेता हूँ
मेरे दोस्त कसते हैं फ़िकरे
उन्हें पता नहीं चलता कि मैं
सोता हूँ या जगता हूँ
उन फ़िकरों से बचने के लिए ही मैं
महफ़िल में तुम्हारे चर्चे से बचता हूँ
Sunday, April 18, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment