कितना कोमल एहसास है तुम्हारा
इसका एहसास तब होता है
जब तुम पास नहीं होती
तब जीवन की सारी कठोरता
विकराल रूप ले सामने आती है
जिसका अँधियारा इतना भयंकर
कि उसमें दृष्टि शून्य हो जाती है
तुम्हारा महत्त्व
तुम्हारे न होने पर ही ज्ञात होता है
जब तुम समीप होती हो
मैं स्थिर होता हूँ
विषमताएँ जितनी भी बढ़ जायें
मैं साहस न खोता हूँ
तुम्हारे दूर जाते ही
मैं जैसे असहाय हो जाता हूँ
बाधाएं मुझे अधीर बना देती हैं
मेरा शक्ति पुंज बुझ जाता है
मेरा तेज मंद पड़ जाता है
तुम मेरी अभयता का स्त्रोत हो
प्रेम और दृढ विश्वास से
कर देती मुझे ओतप्रोत हो
अतः जब भी युद्ध की घड़ी आये
प्रिय! अपने हाथों में मुझे
तुम्हारा हाथ चाहिये
जीवन की इस लम्बी बीहड़ यात्रा में
संगिनी! मुझे तुम्हारा साथ चाहिये
No comments:
Post a Comment